Posts

कैसे करें गर्मियों के मौसम खुद के बचाओ || How to summer season Save yourself in Hindi

Image
कैसे करें  गर्मियों के मौसम खुद के बचाओ || How to summer season Save yourself in Hindi आज कल गर्मियों के मौसम आ गया है । तो दोस्तो इस मौसम है अगर आप लापरवाही दिखाते है । तो आप को काफी नुक्सान भि हो सकता है । क्यों गर्मी में अब आपके घर मे जो पंखे बंद पड़े पड़े खराब हो रहे थे । अब काम मे आने वाले है । इन दिनों में काफी सावधानिया बरतनी पड़ती है । अगर आप गर्मियों में अपना ख्याल नही टिक से रखेगे तो आप बीमार भी पड़ सेक्टर हो । अब मैं कुछ आपको टिप्स बताऊंगा जो । आपको काफी गर्मियों के दिनों में मदद करेगा और आपका सेहत भी अच्छा रहेगा । गर्मी के दिन में सफेद कपड़े पहनने के फायदे  दोस्तो यू तो हम सभी जानते है । कि गर्मियों में हल्के और लुज कपड़े पहने चाहिए । क्यों ऐसा करने से आपको गर्मी थोड़ा कम लागत है । शरीर को राहत भी मिलता है । जिससे आप रिलेक्स फील करते होंगे । ऐसा माना जाता है कि गर्मियों में सफेद कपड़े ज्यादा कारगर होते है । और ये भी माना जाता है । इन मे गर्मी भी कम लगती है । ऐसा इस लिए होता है क्यों कि सफेद कपड़ा उष्मा को बहुत कम मात्रा में अपने अंदर लेता है । जिसे हम गर्मी कम लगती है